गन्ना ढुलाई वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं पीछे लाल कपड़ा लगाकर ही वाहन का संचालन करें : आरटीओ
मुरादाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के समस्त व्यावसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप/रियर मार्किंंग टेप लगाये जाने के संबंध में वाहन स्वामियों को जागरूक करने के उद्देश्य से माह के पहले रविवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद स्तर पर ट्रक, बस, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनपद के समस्त ट्रक / बस / ऑटो / टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आरटीओ संदीप पंकज ने कहा कि वाहन की फिटनेस, बीमा, इंश्योरेंस, परमिट आदि वैध होने पर ही वाहनों का संचालन किया जाए। गन्ना ढुलाई वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं पीछे लाल कपड़ा लगाकर ही वाहन का संचालन करें।
आरटीओ राजेश सिंह ने समस्त व्यावसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप/रियर मार्किंग टेप लगाये जाने के संबंध में वाहन स्वामियों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी व्यावसायिक वाहनों के चारों तरफ मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप/रियर मार्किंग टेप लगवाया जाए, ओवरलोडिंग एवं ओवरहाइटिंग न की जाए। यात्री वाहनों जैसे बस, टैक्सी, टैम्पों आदि का संचालन शीशे बंद करके किया जाए, जिससे शीतकाल में किसी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े। शराब पीकर वाहन का संचालन कदापि न करें, रात्रि में कोहरे के समय वाहन का संचालन करने से बचें। सतह ही गलत तरीके से वाहन को ओवरटेक बिल्कुल न किया जाए।
इस बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद, राणा शुगर मिल, अगवानपुर शुगर मिल, स्योहारा शुगर मिल, असमोली शुगर मिलों के प्रबंधक एवं जनपद के ट्रक / बस/ऑटो / टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

