गन्ना ढुलाई वाहनों में लगें रिफ्लेक्टर

गन्ना ढुलाई वाहनों में लगें रिफ्लेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
गन्ना ढुलाई वाहनों में लगें रिफ्लेक्टर


बरेली, 24 नवम्बर(हि.स.) । सर्दी और धुंध को देखते हुए सड़कों पर चल रहे गन्ने के ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर, पट्टी लगाई जाए। यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड इकाई मीरगंज नें सड़क सुरक्षा को लेकर किसानों को जागरूक किया।

इस दौरान मीरगंज प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह ने किसानों जागरुक करते हुए बताया कि चीनी मिलों पर गन्ने की ढ़ुलाई की जा रही है। सर्दियों के इस मौसम में ठंड के साथ घना कोहरा भी छा जाता है। इस कारण सड़क पर वाहनों की दृश्यता कम होने से दुर्घटना की सभावना बनी रहती है। गन्ना विभाग व चीनी मिलें अभियान चलाकर गन्ना ढुलाई में लगे सभी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रिपलर, बुग्गी सभी पर रिफ्लेक्टर व फ्लोरोसेंट की पट्टियां लगने पर हादसों का भय कम हो जाता है।

कार्यक्रम में मौजूद बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड इकाई प्रमुख संजय कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य प्रबंधक गन्ना आजाद सिंह, शेषनाथ यादव, रतिराम सिंह, विजय शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story