मेरठ में गैंगस्टर की एक करोड़ 90 लाख की संपत्ति कुर्क

मेरठ में गैंगस्टर की एक करोड़ 90 लाख की संपत्ति कुर्क
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में गैंगस्टर की एक करोड़ 90 लाख की संपत्ति कुर्क


मेरठ, 08 फरवरी (हि.स.)। मेरठ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कुर्की अभियान जारी है। गैंगस्टर रहीसुद्दीन की एक करोड़ 90 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर परतापुर पुलिस ने गैंगस्टर रहीसुद्दीन की टीपीनगर थाना क्षेत्र में स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ 90 लाख रुपए है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर परतापुर कर रहे हैं। इस कारण थाना परतापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त रहीसुद्दीन की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत संपत्ति को कुर्क कराया गया। यह संपत्ति गैंगस्टर ने अवैध तरीके से अर्जित की। रहीसुद्दीन पर ब्रह्मपुरी थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।

मूलरूप से रहीसुद्दीन उर्फ रहीस पुत्र हाजी युसुफ जन्नत मस्जिद के पास सिवालखास थाना जानी निवासी है। इस दिनों वह टीपीनगर में रहता है। पुलिस ने उसकी तीन दुकानों को कुर्क कर लिया। कुर्की का नोटिस दुकानों पर चस्पा करके उन्हें सील कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने कुर्की करने की मुनादी कराई।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story