आरोपित गैंगस्टर उस्मान की 5 लाख 8 हजार 274 रूपये की सम्पत्ति कुर्क
मुरादाबाद, 04 मई (हि.स.)। महानगर के महिला थाना पुलिस टीम ने शनिवार को गैंगस्टर आरोपित उस्मान की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति के तौर पर मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की है। इसकी कीमत 5,08,274 रुपये बताई गई है।
गैंगस्टर आरोपित उस्मान महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में मियां कालोनी गली नंबर-6 का रहने वाला है। आरोप है कि उस्मान गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है। इसने अपराध से अर्जित किए गए अवैध धन से 35.12 वर्ग मीटर भूखंड पर मकान बनाया है। जिसे गैंगस्टर अधिनियम के तहत न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर और अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित उस्मान के विरुद्ध वर्ष 2023 में कुल छह मामले दर्ज हुए हैं। ये मामले लूट, चोरी, मारपीट और अन्य मामलों से जुड़े हैं। इनमें पांच मामले मझोला थाने में और मारपीट का एक मामला पाकबड़ा थाने में दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।