गैंगरेप पर पुलिस की लापरवाही से भड़के हिन्दू संगठन ने थाने का घेराव किया
रायबरेली, 25 अगस्त (हि. स.)। महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर रविवार को हिन्दू संगठन के नेता भड़क गए और थाने का घेराव किया। पुलिसअधीक्षक से भी शिकायत की गई। मामले को लेकर हिन्दू नेताओं और पुलिस में जमकर नोक-झोंक हुई।
उल्लेखनीय है कि, हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ खेत जाते समय गैंगरेप हुआ। आरोपित इसी गांव के गैर समुदाय के तीन लोग हैं। जिन पर आरोप है कि तीनों उसे अकेली पाकर खींचकर झाड़ियों में ले गए और बारी-बारी से रेप किया। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पति को दी। पीड़िता व उसके परिजन हरचंदपुर थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन हरचंदपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, तब जाकर हरचंदपुर पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
हिंदू युवा वाहिनी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने हरचंदपुर थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। इसके बाद आनन फानन में हरचंदपुर पुलिस ने महिला को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर सभी संगठन शांत हुए। सभी संगठनों ने हरचंदपुर पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष की तानाशाही से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है और थाना अध्यक्ष कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है। हरचंदपुर थानाध्यक्ष बबीता पटेल ने बताया कि 161 का बयान होना था, आज छुट्टी के कारण नहीं हो पाया। कल 161 का बयान करके जो भी कार्रवाई है, वह की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।