राजा चेतसिंह घाट पर गंगा की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

राजा चेतसिंह घाट पर गंगा की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
राजा चेतसिंह घाट पर गंगा की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


— बांधों से गंगा नदी में जल छोड़ने की मांग

वाराणसी, 26 जून (हि.स.)। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत वाराणसी की स्वयंसेवी इकाई ने बुधवार को राजा चेतसिंह घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इकाई के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने गंगा तट पर साफ-सफाई कर कूड़ा एकत्र किया और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद लोगों को गंगा प्रदूषण के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील भी की गई। गंगा के गिरते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन से आग्रह किया गया कि बांधों से जल आवश्यक मात्रा में छोड़ा जाए। ताकि गंगाजल का स्तर पर्याप्त हो और काशी के नागरिकों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न न हो।

राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा नदी करोड़ों लोगों के साथ ही कई वन्य जीवों का भरण-पोषण करती हैं। लेकिन, भीषण गर्मी और फैल रहे प्रदूषण के कारण संकट खड़ा हो गया है। इस संकट के समाधान के लिए हम अपील करते हैं कि गंगा के जलस्तर को बढ़ाया जाए । यह सबकी जिम्मेदारी है कि प्रदूषण का निस्तारण कर मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story