माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की कामना से किया गंगा पूजन

माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की कामना से किया गंगा पूजन
WhatsApp Channel Join Now
माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की कामना से किया गंगा पूजन


प्रयागराज, 07 दिसम्बर (हि.स.)। पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर गुरुवार को माघ मेला 2023-24 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना के लिए अधिकारियों तथा धर्माचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया गया। मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना की गयी।

गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त ने कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसपी मेला राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी नगर दीपक भूकर, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी सहित महापौर गणेश केसरवानी भी गंगा पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story