'गंगा महोत्सव- 2023' में छात्र-छात्राओं ने सजाई रंगोली और बनाए पोस्टर
- चित्रगुप्त इंटर कॉलिज मुरादाबाद में स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता
मुरादाबाद, 04 नवम्बर (हि.स.)। चित्रगुप्त इंटर कॉलिज मुरादाबाद में स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को ‘गंगा महोत्सव- 2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सीनियर व जूनियर वर्ग में भव्य रंगोली, वाद-विवाद व पोस्टर बनाकर गंगा मिशन की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह, नोडल अधिकारी बबीता मेहरोत्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डा. नवनीत गोस्वामी, राजीव कुमार पाठक, मौ. शारिब, नजाकत अली, नकुल कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
प्रतियोगिताओं का परिणाम
डा. नवनीत गोस्वामी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नवांक सागर कार्तिक, आनन्द दीप सुनेजा, कृष्णा, पुनीत कुमार, नैतिक शुक्ला, हितेश, सिद्धार्थ और जूनियर वर्ग में वंश शर्मा, केशव सैनी, जतिन, लकी शर्मा, दीपक सैनी विशु वर्मा आदि प्रमुख रहे। वहीं दूसरी प्रतियोगिता वाद-विवाद की भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम विद्दू आर्य, द्वितीय सिद्धार्थ कुमार और तृतीय अंश चौहान का रहा। विद्यालय में गंगा मिशन कार्यक्रम पर बच्चों द्वारा चार्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें नवांक सागर प्रथम, आनन्द दीप सुनेजा द्वितीय, जबकि तृतीय स्थान लकी शर्मा का रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।