गंगा एक्सप्रेसवे काे मुरादाबाद से जाेड़ने की तैयारी, आसान हाेगा प्रयागराज जाना
मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद से गंगा एक्सप्रेसवे जुड़ने पर सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना आसान हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(एनएचएआई) सर्वे के बाद एजेंसी की रिपोर्ट केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय व संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। इस सर्वे को कराने की तैयारी संबंधित विभाग की ओर से की जी रही है। यह जानकारी एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने मंगलवार काे दी।
उन्हाेंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस सर्वे रिपोर्ट की सारी जानकारी मंत्रालय को मुहैया कराएगा। इसके बाद एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इस मार्ग के तैयार होने पर संभल मार्ग का जाम भी कम हो जाएगा।----------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

