मुरादाबाद : गंगा दशहरा पर रामगंगा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

मुरादाबाद : गंगा दशहरा पर रामगंगा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद : गंगा दशहरा पर रामगंगा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी














मुरादाबाद, 16 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा पर रविवार को रामगंगा और गांगन नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। हजारों की संख्या में लोग अलग-अलग तटों पर पहुंचे और डुबकी लगाकर और सूर्य भगवान को जल अर्पण किया। मां गंगा को नमन किया। काफी लोगों ने अपने नवजात बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया। रामगंगा व गांगन के किनारे लगे मेले का लोगों जमकर लुत्फ उठाया। घाट पर सुबह तड़के से भक्तों का आवागमन प्रारंभ हो गया था।

मोहल्ला लालबाग व रामगंगा विहार कालोनी में रामगंगा नदी का किनारा, कटघर में रामगंगा नदी के किनारे अटल घाट और दिल्ली रोड स्थित गांगन नदी पर पूर्व की भांति इस साल भी गंगा दशहरा पर मेला लगा था। सुबह से ही रामगंगा व गांगन नदी किनारे भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। पूजा-अर्चना के साथ ही भक्तों ने गंगा मां से प्रार्थना की। रामगंगा किनारे पंडाल लगाए गए। तड़के से ही रामगंगा तट पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। सूर्य उगने के समय रामगंगा में डुबकी लगाई। इसके बाद तट पर आकर पूजा अर्चना की। नदी में दीपदान किया और पुष्प अर्पित किए। रामगंगा और गागन के किनारे लगे मेले का भी लोगों ने आनंद उठाया। वहां से बच्चों को खिलौने दिलाए तो उन्हें झूला भी झुलाया।

भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे : पंडित सुरेंद्र शर्मा

श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार मुरादाबाद के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। आज रविवार को देशभर में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा हैं। अपने पूर्वजों की आत्मा के उद्धार के लिए भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे।

उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान करने का विशेष महत्व होता हैं। इस दिन गंगा में स्नान दान करने का बहुत अधिक महत्व है और इस दिन पितरों के नाम से भी पूजा की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story