गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं, भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं, भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं, भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी


हरदोई,16 जून(हि.स.)। गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं, भक्तों ने मेहंदीघाट पर आस्था की डुबकी लगाकर स्नान कर पूजन अर्चन किया। पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ होने के चलते कन्नौज-बिलग्राम मार्ग पर वाहनों के निकलने पर पुलिस ने बेरियर लगाकर प्रतिबंध लगाए रखा। जिससे बुजर्ग श्रद्धांलुओं को कई किलो मीटर दूरी पैदल ही तय करने से परेशानी उठानी पड़ी।

रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं, भक्तों की भीड़ बनी रही, मेहंदीघाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्न्नान कर आस्था की डुबकी लगाकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर दान पुण्य किया।

गंगा दशहरा पर प्रकाश डालते हुए उमाकांत दीक्षित ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन हस्त नक्षत्र में गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी। गंगा दशहरा पर दान और स्नान का अधिक महत्व बताया गया है। सनातन धर्म के अनुसार गंगा स्नान हजारों पाप कर्मों से मुक्ति प्रदान करता है।

इस दिन विष्णुपदी, पुण्यसलिला मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ। यह दिन 'गंगा दशहरा' या जेठ का दशहरा के नाम से भी प्रचलित है। गंगा दशहरा पर गंगाजल के स्पर्श से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। हर सनातनी को गंगा दशहरा पर अवश्य मां गंगा के पावन तट पर स्नान करना चाहिए।

सुरक्षा को लेकर कन्नौज पुलिस घाट पर तैनात रही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। जाम को लेकर कन्नौज पुलिस ने बिलग्राम-कन्नौज मार्ग और मल्लावां मार्ग पर बेरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया ताकि श्रद्धालुओं को दिक्क़ते न हो। ऐसे में बुजर्ग श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में धूप और गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story