विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। थाना कौशांबी साइबर पुलिस टीम ने बुधवार को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 पासपोर्ट समेत अन्य चीजें बरामद की हैं।
डीसीपी (कौशाम्बी) निमिष पटेल ने बताया कि आकाश वालिया की लिखित तहरीर के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसी के तहत थाना कौशांबी साइबर पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट व सर्विलांस की मदद से सहारनपुर निवासी मुकीम और मुफीद को मैक्स अस्पताल के पीछे वाली पार्किग से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ये लोग विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। बाकायदा इसके लिए उन्होंने एक कार्यालय भी खोल रखा था। फर्जी वेबसाइट बना रखी है। उन्होंने बताया कि मांगेराम निवासी तलेडी जनपद सहारनपुर द्वारा पैसा मंगाने के लिए बैक अकाउंट उपलब्ध कराए जाते थे। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /दीपक
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।