शराब माफिया की साठ लाख की अचल संपत्ति जब्त
फिरोजाबाद, 18 जुलाई (हि.स.)। फिरोजाबाद में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले शराब माफिया भूपेन्द्र फौजी की लगभग साठ लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति को शिकोहाबाद पुलिस ने एसडीएम-क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जब्त किया। पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद फौजी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गुरुवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शराब माफिया फौजी के खिलाफ धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम विकल्प, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह एवं अन्य टीम ने शराब माफिया की 60,65,838 रुपये की अचल संपत्ति को जब्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।