गैंग के सरगना की तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैंग के सरगना आरोपी धर्मेंद्र उर्फ डीके की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया।
क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरोह के सरगना धर्मेंद्र उर्फ डीके के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी शिकोहाबाद पुलिस टीम ने गैंग लीडर आरोपी धर्मेंद्र की 34 लाख 15 हजार 400 रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।