गांधीजी और शास्त्रीजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें : मंडलायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
गांधीजी और शास्त्रीजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें : मंडलायुक्त


मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (हि.स.)। कमिश्नरी और कलक्ट्रेट में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी और शास्त्रीजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने भी बापू को नमन करते हुए कर्तव्यों की याद दिलाई।

कमिश्नरी सभागार में गांधी जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों, विचारधारा एवं सिद्धान्तों को अपनाकर तथा उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर हम अपने देश के इन दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जिस तरीके से गांधी जी की विचाराधारा को शासन - प्रशासन में उतारा है वह हमारे लिए अनुकरणीय है, प्रेरित करने वाली है। कमिश्नरी में अपर आयुक्त प्रशासन द्वितीय बीएन यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशि कुमार, आदि उपस्थित रहे। संचालन संजय शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story