सड़क हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत


नोएडा, 7 दिसंबर (हि.स.)। थाना दनकौर क्षेत्र में रविवार काे हुए एक सड़क हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि विवेक कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी उम्र 22 वर्ष निवासी जनपद गौतम बुद्ध नगर रविवार को बाइक पर सवार होकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना पाकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story