गैर समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग किशोरी को भगाने का मामला हुआ दर्ज
बाराबंकी, 5 मार्च (हि.स.)। शादी समारोह में शामिल होने गई एक 14 वर्षीय किशोरी को मुस्लिम युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। जैसे ही यह मामला हिंदू संगठनों को पता चला उन्होंने पुलिस से किशोरी का पता लगा कर कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है उसकी 14 वर्षीय पुत्री हाई स्कूल की छात्रा है वह लगभग 7 वर्ष से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई व अपनी नानी के देखभाल करती थी। सोमवार की रात्रि को इसी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। काफी देर से वापस घर नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अगले दिन सुबह उसकी एक सहेली से जानकारी करने पर पता चला कि वह कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम पिलाहट्टी निवासी अशरफ भगा ले गया है। किशोरी के पिता ने आशंका जताई है की अशरफ उसकी पुत्री का धर्मांतरण करवा कर निकाह करना चाहता पीड़ित ने घुंघतेर थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी बेचू यादव ने बुधवार काे बताया कि मामला संज्ञान में आया है मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी