वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की अभेद सुरक्षा व्यवस्था, डमी कार के साथ ग्रैंड फ्लीट रिहर्सल
- कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले मार्ग पर फोर्स तैनात, जनसभा स्थल नो फ्लाइंग जोन घोषित
वाराणसी, 22 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (23 सितम्बर) को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगभग 06 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था अभेद रहेगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की किलेबंदी की गई है।
शुक्रवार को एसपीजी टीम की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था का अंतिम पूर्वाभ्यास (फुल ग्रैंड रिहर्सल )किया गया। जिला प्रशासन के अफसरों के साथ एसपीजी टीम ने प्रधानमंत्री मोदी के डमी कार के साथ फ्लीट रिहर्सल किया। संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान के हेलीपैड से सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक, संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड से गंजारी तक, बाबतपुर एयरपोर्ट से संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड तक फ्लीट रिहर्सल किया गया। इसके पहले हेलीकॉप्टर से टच एंड गो रिहर्सल किया गया। वायु सेना के तीन चापर हेलीकॉप्टर ने बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भर गंजारी में ट्रायल लैंडिंग किया। यहां हेलीपैड से वापस उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान के हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
आज अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही। पूर्वाभ्यास के बाद एसपीजी टीम ने गंजारी स्थित कार्यक्रम और सभा स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हाई अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और आसपास चप्पे—चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री शहर में जिन मार्गों से जाएंगे वहां की बहुमंजिला इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी। सभी रूटों और कार्यक्रम स्थलों पर डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल और स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मचारी कदम—कदम पर रहेंगे।
उधर,सुरक्षा तैयारियों के पूर्वाभ्यास के बाद फोर्स की ब्रीफिंग कर अफसरों ने पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में बताकर मुस्तैद रहने को कहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से गंजारी व संपूर्णानंद संस्कृत विवि के हेलीपैड तक पहुंचेंगे। इसके बावजूद विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग को रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

