लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में ‘पुलिस स्मृति दिवस‘ परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास हुआ

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में ‘पुलिस स्मृति दिवस‘ परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास हुआ


लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में ‘पुलिस स्मृति दिवस‘ परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास हुआ


लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। रिजर्व पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर (सोमवार) को आयोजित होने वाली ‘ पुलिस स्मृति दिवस‘ परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास शनिवार को किया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया। परेड की कमांड संतोष कुमार मीणा, सेना नायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर और उनके साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अमित कुमावत एडीसीपी अपराध ने की। इस दौरान नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, जीआरपी, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, एटीएस, आरआरएफ, एसडीआरएफ एवं एसएसएफ की 12 टीमें मौजुद रहीं।

डीजीपी ने पूर्वाभ्यास के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को परेड के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही ‘पुलिस स्मृति दिवस‘ की महत्ता के संबंध में भी अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘पुलिस स्मृति दिवस‘ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story