हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश में मेरठ में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
मेरठ, 21 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों पर प्रतिबंध के बाद जिलों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मेरठ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। एक स्टोर में हलाल लिखे प्रोडक्ट मिले।
खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मेरठ में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की। खाद्य सुरक्षा विभाग की छह टीमों ने ये छापेमारी की है। पहले चरण में मेरठ के सभी बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की जा रही है। वहां पर हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश की जा रही है। एक स्टोर पर हलाल लिखे प्रोडक्ट मिला। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसकी पूरी रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही है। टीमों में शामिल अधिकारी व्यापारियों और लोगों को जागरूक करने में भी लगे हैं। कहीं पर भी हलाल प्रमाणित उत्पाद नहीं बिकने दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।