दोस्त की ईंट से सिर कूच कर हत्या, युवक गिरफ्तार
गाजियाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मधुबन बापू धाम थाना इलाके में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों शराब पी रहे थे। आरोपी ने मृतक पर अपने बकाया रुपयों का तगादा कर दिया था। जिससे मृतक ने उसे गालियां दी। गुस्साए आरोपी ने उसकी ईंट से हत्या कर दी।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गुलजार अब्दुल हमीद निवासी घास मण्डी रोड मालीवाडा गाजियाबाद ने अपने भान्जे शाहरूख को उसके दोस्त द्वारा घर बुलाकर ले जाने व मारपीट कर शाहरूख की हत्या कर देने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर थाना मधुबन बापूधाम पर दी थी। इस सम्बन्ध में थाना मधुबन बापूधाम पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण के लिए तत्काल टीमें गठित की गयी। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलित करते हुए, सभी टीमों के अथक प्रयास, लोकल इनपुट, सीसीटीवी कैमरों तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम ने अभियुक्त सरफराज निवासी रईसपुर गांव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि हम दोनों शराब पी रहे थे, शराब के नशे में मैने शाहरूख से अपने पुराने पैसे देने के लिये कहा तो शाहरूख मुझे गाली देने लगा। इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैने पास में ही पड़ी एक ईंट से उसके सिर पर मारना शुरू कर दिया। उसके बाद मैं वहां से डर के भाग गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान
/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।