सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला
मुरादाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। सहायक निदेशक सेवायोजन कमल कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय परिसर में 16 अगस्त की सुबह आठ बजे से आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के अधिकारियाें द्वारा नाैजवानाें की भर्ती की जाएगी। मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी काे rojgar sangam. up.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना हाेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा की दो प्रतियां, समस्त मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति के दो सेट, दो रंगीन फोटो लेकर पहुंचे और रोजगार मेले के काउंटर में अपना पंजीकरण कराए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।