काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर होंगे भव्य कार्यक्रम - सीडीओ

WhatsApp Channel Join Now
काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर होंगे भव्य कार्यक्रम - सीडीओ


मुरादाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सुमित यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीडीओ ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सीडीओ ने बताया कि नाै अगस्त को प्रातः दस बजे से शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में बेसिक स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। माध्यमिक विद्यालयों में काकोरी ट्रेन एक्शन विषय पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद इन विजेताओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का भी अवसर मिलेगा। शैक्षणिक संस्थानों में प्रार्थना सभा के समय काकोरी ट्रेन एक्शन एवं उनके नायकों तथा विभिन्न घटनाओं के वृतांत पढ़कर सुनाए जाएंगे। शहीद स्मारकों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सीडीओ ने बैठक के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष शासन स्तर से 10 लाख तिरंगे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने पंचायती राज, एनआरएलएम, राजस्व विभाग, पूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा और कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को लेकर निर्देशित किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र, एडीएम सिटी ज्योति सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story