स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में रायबरेली प्रथम

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में रायबरेली प्रथम


स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में रायबरेली प्रथम


रायबरेली,05सितम्बर(हि. स.)। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में रायबरेली को पहला स्थान मिला है।प्रदेश भर के 131 शहरों को सर्वेक्षण करने के बाद यह परिणाम जारी किया गया है। यह सर्वेक्षण केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय कराता है जिसमें विभिन्न मानकों के आधार पर रैंकिंग तय होती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका समेत अन्य विभागों ने शहर को बेहतर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है जिसका नतीजा है रैकिंग में प्रथम आना। इस सर्वेक्षण में यूपी के चार शहरों आगरा, फिरोजाबाद, झांसी और रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 131 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति का मूल्यांकन कराने के बाद यह परिणाम जारी किया गया है। इन शहरों को 7 सितंबर को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। रायबरेली तीन लाख तक की आबादी वाली श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा है।

वही जिले के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है जहां सांस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी, वही इस आंकड़े से जिले को राहत मिली है । रायबरेली के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.बीरबल ने बताया कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अच्छी पहल से स्वच्छता अभियान में साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और इससे बीमारियों पर भी कंट्रोल हाेगा । साफ-सफाई को लेकर सभी को अपने आप से ध्यान देना पड़ेगा, अगर घर का कूड़ा है तो बाहर न फेंकें और कूड़ेदान में ही डालें। हम सभी को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है तभी हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा। रायबरेली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अल्ताफ हुसैन रेडियोलॉजिस्ट ने भी जिले को प्रथम स्थान मिलने पर सभी को बधाई दी है और कहा है कि हम सबको स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है।

साफ सफाई करने वाली मशीन

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शहर को स्वच्छ बनाये जाने के लिए रोड किनारे की पटरियों, नालों की फ्लाइ ,ट्रैफिक लाइट और फ्लाईओवर्स पर की गई तिरंगे लाइट की लाइटिंग के साथ पर्यावरणीय कार्यों को प्रथम स्थान दिलाने में सहयोगी बताया है। शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार साफ सफाई करने वाली मशीन रोजाना विभिन्न मार्गों पर चलाकर साफ सफाई करती रहती है। जिले को साफ-सुथरा बनाना हम सबका कर्तव्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story