विहिप व बजरंग दल ने सेवा बस्तियों में नि:शुल्क जांच व दवा वितरण किया
मीरजापुर, 28 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से 24 से 30 जून तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा सप्ताह के तहत कोन प्रखंड के जगदीशपुर, मवैया बस्ती में मेडिकल कैम्प लगाकर सुगर,बी पी,गैस,बुखार,सर दर्द, वायरल फीवर से सम्बंधित मरीजों को निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया।
प्रान्त सह सत्संग प्रमुख महेश तिवारी ने कहा कि बजरंग दल की ओर से सेवा सप्ताह के तहत सेवा बस्तियों में जाकर निःशुल्क दवा व जांच की सुविधा दी जा रही है। पूरे देश में सेवा का कार्य किया जा रहा है। जहां लोगों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता चिकित्सकों के टीम के साथ सेवा कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री कृष्ण सिंह पटेल ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव से कार्यकर्ता कड़ी धूप में भी सेवा बस्तियों में जाकर कार्य कर रहे हैं, जो अति पुनीत कार्य है।
इस दौरान जिला सह सत्संग प्रमुख गणेश तिवारी, जिला संयोजक प्रवीण, जिला सहसंयोजक पवन ऊमर, डा. जेके जायसवाल, डा. आशुतोष मिश्र, पैरामेडिकल हिमांशु दुबे, प्रखंड उपाध्यक्ष डा. संतोष दुबे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।