कानपुर: इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आलोक मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

कानपुर: इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आलोक मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर: इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आलोक मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज


कानपुर,25 अप्रैल(हि.स.)। इंडी गठबंधन के कानपुर नगर 43 के उम्मीदवार आलोक मिश्रा के खिलाफ नवाबगंज थाने में बुधवार की रात एम्बुलेंस से प्रचार सामग्री ले जाने के मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गुरुवार को इस संबंध में पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की टीमों द्वारा संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस पकड़ी गई। जिसमें प्रचार सामग्री बरामद की गई। एम्बुलेंस तो मरीजों को ले जाने के लिए होती है। यह नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक शिवली निवासी नीरज और सहयोगी दीपक तथा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आलोक मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। चालक व सहयोगी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story