बंद मिले चार स्कूल, 13 शिक्षक, छह अनुदेशक व 18 शिक्षामित्र गायब
- औचक निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों में हड़कम्प
- बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण, समुचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
मीरजापुर, 26 अगस्त (हि.स.)। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चार विद्यालय बंद मिले। निरीक्षण में एक प्रधानाध्यापक, एक प्रभारी प्रधानाध्यापक, 11 सहायक अध्यापक, छह अनुदेशक व 18 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने सभी संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा और समुचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी जय यादव, प्रतिभा सिंह आदि व जिला समन्वयक अजय श्रीवास्तव, नीरज सिंह, रवींद्र मिश्रा, केशराज सिंह की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया। विकास खंड सिटी, राजगढ़, पहाड़ी, मड़िहान में बीइओ और मड़िहान में जिला समन्वयकों ने कुल 86 का निरीक्षण किया। सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक प्राथमिक विद्यालय संतनगर, कंपोजिट विद्यालय राहकला, कंपोजिट विद्यालय नेवढ़िया और कंपोजिट विद्यालय रैकल बंद मिले। विद्यालय बंद मिलने पर संबंधित शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया। औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित

