करोड़ों की जमीन कब्जा मामले में चार इनामी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
करोड़ों की जमीन कब्जा मामले में चार इनामी गिरफ्तार


कानपुर, 07 सितम्बर (हि.स.)। करोड़ो रुपये की नजूल सम्पत्ति पर अवैध कब्जा मामले में पुलिस ने शनिवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इससे पहले मुख्य अभियुक्त व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश ​दीक्षित समेत दो अभियुक्त जेल में है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते माह कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत करीब 32 लोगों ने नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा किया था। इस पर लेखपाल और जमीन पर रह रहे सैमुअल की तहरीर पर अलग—अलग दो मुकदमे कोतवाली थाना में दर्ज हुए थे। मामले में अवनीश को उसी दिन गिरफ्तार कर पुलिस ने आनन-फानन में जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा और बाकी बचे अभियुक्तों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्वॉट टीम को भी लगाया गया है। शनिवार को स्वॉट टीम के प्रभारी निरीक्षक जनार्दन सिंह यादव की अगुवाई में पुलिस ने चार और इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें अर्पण एरियल, नोरिस एरियल, अभिषेक उर्फ सोनू एरियल और कमला एरियल हैं।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में आज चार अभियुक्तों को स्वॉट टीम ने गिरफ्तार किया है, जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही बाकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story