मेरठ में लिफ्ट गिरने से चार लोग घायल, 30 मिनट फंसा रहा परिवार
मेरठ, 28 मार्च (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित श्रीधाम सोसाइटी में बुधवार की देर रात दो मंजिल से लिफ्ट नीचे गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए और पूरा परिवार 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित श्रीधाम सोसाइटी की सात मंजिला बिल्डिंग में छठी मंजिल पर रोहित चौधरी का परिवार रहता है। रोहित की गंगानगर में पैथोलॉजी लैब है। रोहित के अनुसार, बुधवार की रात को पूरा परिवार किसी काम से बाजार गया था। देर रात परिवार के सदस्य लिफ्ट से छठी मंजिल पर जाने लगे तो अचानक लिफ्ट खराब हो गई। इसके बाद लिफ्ट दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इस दौरान लिफ्ट में रोहित की मां विनोद चौधरी, दो बेटियां आरोही व आना और पत्नी शीतल मौजूद थीं। लिफ्ट गिरने से चारों घायल हो गए और 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। हादसे के बाद लोगों ने इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर लिफ्ट का गेट खुलवाया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोहित ने लिफ्ट की देखरेख करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विष्णु कौशिक के अनुसार, पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।