मेरठ के चार लोगों की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मौत
मेरठ, 28 मार्च (हि.स.)। मेरठ के बहसूमा निवासी चार लोगों की गुरुवार की सुबह हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह परिवार कार द्वारा मेरठ से उज्जैन जा रहा था। सूचना मिलने के बाद मेरठ से परिवार के अन्य लोग दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में क्लर्क धनप्रकाश की पत्नी अनीता, पुत्र संभव, पुत्री गुनी, बहन पुष्पा, पुष्पा का बेटा पीयूष निवासी मोटा गाजियाबाद, अनीता का भतीजा मौली कार से उज्जैन जा रहे थे। गुरुवार की सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हरियाणा के नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र में झिंमरावट गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार अनीता पत्नी धनप्रकाश, बेटा संभव, अनीता का भतीजा पीयूष और मौली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पा, गुनी और गीताश्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा पुलिस ने मेरठ में परिवार के सदस्यों को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद मेरठ से परिवार के लोग दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।