विभिन्न सड़क हादसों में चार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
विभिन्न सड़क हादसों में चार की मौत


गौतमबुद्ध नगर, 04 नवम्बर (हि.स.)। नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बीती रात कृपा शंकर उम्र 35 वर्ष जो की ए-105 सेक्टर 10 स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। अपनी मोटरसाइकिल पर फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकले। इसी बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि आज सुबह करन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 नवम्बर की रात उनका भतीजा विशाल कुमार पुत्र अनिल अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। तभी महबूब क्लीनिक के सामने एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके भतीजे विशाल की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नवीन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जीशान पुत्र मोहम्मद कय्यूम ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता मोहम्मद कय्यूम सेक्टर 57 के ए-ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में सिलाई का काम करते थे। पीड़ित के अनुसार एक नवम्बर को उनके पिता साइकिल पर सवार होकर देर रात घर की तरफ लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 55 के रेडिसन होटल के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने तेजी से वाहन चलाते हुए उनके पिता की साइकिल में टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात वाजिद अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के सरोजिनी नगर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 31 अक्टूबर की रात को उनका भाई तौकीर व उसका दोस्त असगर सेक्टर 63 से काम करके पैदल घर जा रहे थे, तभी एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। दोनों इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एसजेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वह उनकी बिगड़ती हालत देखते हुए सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वहां उपचार के दौरान तौकीर की सोमवार की देर रात को मौत हो गई, जबकि असगर की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story