होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से चलेगी चार जोड़ी विशेष गाड़ियां

होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से चलेगी चार जोड़ी विशेष गाड़ियां
WhatsApp Channel Join Now
होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से चलेगी चार जोड़ी विशेष गाड़ियां


प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए होली विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे होने वाली भीड़ के कारण यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि 05271-05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05271 मुजफ्फरपुर से 29 मार्च से 05 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05272 यशवंतपुर से 01 से 08 अप्रैल तक दो फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य 2, स्लीपर 7, एसी तृतीय 4, एसी द्वितीय सह तृतीय 3, एसी द्वितीय 2 सहित 20 कोच होंगे।

05293-05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05293 मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05294 सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल तक तीन फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआर 1, एसएलआरडी 1, सामान्य 2, स्लीपर 5, इकॉनमी कोच 3,एसी तृतीय 6, एसी द्वितीय 2 सहित 20 कोच होंगे।

05281-05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक(ट.) सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष में 05281 मुजफ्फरपुर से 20 मार्च से 03 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05282 लोकमान्य तिलक (ट.) से 22 मार्च से 05 अपै्रल तीन फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य 2, स्लीपर 7, एसी तृतीय 4, एसी द्वितीय सह तृतीय 3, एसी द्वितीय 2 सहित 20 कोच होंगे।

05289-05290 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष संचालन की तिथि 05289 मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 06 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05290 पुणे से 25 मार्च से 08 अप्रैल तक 3 फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआर 2, इकॉनमी कोच 14, एसी द्वितीय 5 सहित कुल 21 कोच होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story