कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

कुशीनगर,17 सितंबर(हि.स.) । कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया के पचफेड़ा गाँव में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं और तरयासुजान में एक किशोर की मृत्यु हो गई। घटना के समय महिलाएं खेतों की तरफ से घर लौट रही थीं।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग महिलाओं को लादकर पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम आवश्यक कार्रवाई में लगी है।
महिलाओं की पहचान सुभावती 50, हसबुन 48, मंजू देवी 50 और किशोर की पहचान अवधेश 13 के रूप में हुई है। घटना के वक्त किशोर मोबाइल पर रील बना रहा था।
हिंदुस्थान समाचार/गोपाल/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।