मुंबई की नरगिस समेत चार की मुरादाबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत

WhatsApp Channel Join Now
मुंबई की नरगिस समेत चार की मुरादाबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत


मुरादाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। कुंदरकी थानाक्षेत्र में बिस्कुट फैक्टरी एरिया के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों ने दम तोड़ दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कुंदरकी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई निवासी इकराम की पत्नी नरगिस (48) अपनी बेटी अलफिया और उनकी भांजी सिमरन (20) बहनोई शंभू कार से आ रहे थे। कार शंभू चला रहे थे। दिल्ली से आने के दौरान देर रात कुंदरकी के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने चारों की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story