राजस्थान के चार श्रद्धालु यमुना में डूबे, दो की मौत
मथुरा, 27 मई (हि.स.)। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर राजस्थान से बांकेबिहारी जी महाराज के दर्शन करने आए चार युवक यमुना में डूब गए। सूचना पर गोताखोरों ने दो युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया है, जबकि दो के शव मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप कान्हा की नगरी मथुरा में ब्रज दर्शन को वृंदावन पहुंचा। यहां पर ग्रुप में शामिल चार युवक भीषण गर्मी के चलते यमुना नदी में नहाने पहुंच गए। इसी बीच चारों गहरे पानी में पहुंचे और डूबने लगे। आवाज सुनकर वहां मौजूद नाविकों एवं गोताखोरों ने दो युवकों को सकुशल यमुना से निकाल लिया। जबकि दो युवकों को तलाशने में नाविकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना पाकर वृंदावन कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और गोताखोरों ने करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद 25 फीट गहरे पानी से डूबे युवक 17 वर्षीय मोहित और 18 वर्षीय राहुल के शव बरामद कर लिये। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के आधार पर उनके परिजनों को सूचना देते हुए कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।