उप्र. के ग्रेटर नोएडा में एक कमरे से चार लोगों के शव बरामद
गौतमबुद्धनगर, 03 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में एक कमरे से दो महिलाओं समेत चार लोगों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात थाना ईकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली कि तुस्याना गांव के एक कमरे से बदबू आ रही है। पुलिस टीम ने वहां तुरंत पहुंचकर पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर चार शव मिले। इनकी पहचान हाथरस जिले के सिकंदराऊ निवासी चंद्रेश, राजेश, बबली और निशा के रूप में हुई है। चारों इसी मकान में रहते थे और चंद्रेश खाने-पीने की दुकान लगाता था। घटनास्थल पर बड़ा भगौना मिला है, गैस जली हुई थी। कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई होगी, जिससे चारों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।