सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव का समापन

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव का समापन
WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव का समापन


—दो-दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पॉच टीमों ने लिया भाग,संस्कृत भाषा में कमेंट्री

वाराणसी,17 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव खेल कूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। अन्तिम दिन दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच वेदवेदांग संकाय और मिश्रित संकाय प्रथम के मध्य हुआ। जिसमें मिश्रित संकाय प्रथम विजेता व वेदवेदांग संकाय की टीम उप विजेता रही। मैच में कुल पॉच टीमों ने भागीदारी की। मैच में संस्कृत भाषा में ही कमेंट्री हुई।

आचार्य विकास दीक्षित व आचार्य यज्ञ नारायण ने कमेंट्री की। अम्पायरिंग डॉ देवात्मा दुबे व डॉ जसबीर आर्य ने किया। विजेता टीम में आशुतोष पाण्डेय, देवेन्द्र गौतम, मनीष दीक्षित,विजय शुक्ला,जय शुक्ल, सुजीत त्रिपाठी, अभिषेक,सीटू मिश्र, हिमांशु, अतुल, सुमित, कृष्ण मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।

वहीं,वेद वेदांग संकाय की उपविजेता टीम में हरिओम पाण्डेय, रोहित, गंगेश, आदित्य मिश्र,रिशु चौबे, संदीप कुमार,ऋषभ,अनुज पाण्डेय,कुश, शिवाकांत,अमन पाठक,प्रवीण, गौतम,पवन व अमित कुमार शुक्ल ने भागीदारी की । समापन समारोह में शामिल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि खेल भावना एक आकांक्षा या लोकाचार को अभिव्यक्त करती है। खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है।

महोत्सव के संयोजक डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि तृतीय व चतुर्थ दिवस में दो-दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने कई वर्षों से बन्द पड़े खेल प्रतियोगिता को पुन: प्रारम्भ कराया। महत्वपूर्ण बात यह है कि सम्पूर्ण खेल का माध्यम संस्कृत भाषा रही । धनुर्विद्या के प्रशिक्षक आदित्य कुमार ने सभी खेलों में सहयोग प्रदान किया। निर्णायक समिति के अध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र कुमार शाही व डॉ विजेन्द्र कुमार आर्य रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story