सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव शुरू

सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव शुरू
WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव शुरू


—बैडमिंटन में डूंगर शर्मा,दौड़ में सुमित पाण्डेय तथा गोला फेंक में देवेन्द्र गौतम प्रथम

वाराणसी,13 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चार दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव का आगाज बुधवार को हुआ। विश्वविद्यालय के खेल मैदान में कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.शर्मा ने कहा कि खेल मानव संस्कृति और सभ्यता के अभिन्न अंग हैं। प्रथम दृष्टया खेल भले ही शारीरिक एवं मानसिक स्पर्धा का माध्यम लगते हों, लेकिन वास्तव में ये कुछ वांछित विशेषताओं को साकार रूप देते हैं। ऐसे में खेलों को मानवीय उत्कृष्टता का प्रतिमान मानना उचित ही होगा। कुलपति ने कहा कि खेल व्यक्ति के अन्दर एकता का भाव जागृत करता है। इससे सदैव एकाग्र भाव से लक्ष्य की पूर्ति करता है। इससे उत्तम शरीर और व्यक्तित्व का निर्माण होता है। साथ पुष्ट शरीर भी निर्मित होता है।अध्ययन- अध्यापन के साथ खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार ने छात्रों से खेल नियमों का पालन करते हेतु शपथ दिलाया।

इसके बाद पहले दिन बैडमिंटन, दौड़ एवं गोला-फेंक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया, जिसमें बैडमिंटन में डूंगर शर्मा प्रथम, विजय शुक्ला द्वितीय, रोहित मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित पाण्डेय, द्वितीय देवेन्द्र गौतम रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवेन्द्र गौतम, द्वितीय श्याम शंकर तिवारी, तृतीय सुजीत त्रिपाठी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story