खाना खाने के बाद चार बच्चे हुए बेहोश, एक की मौत

खाना खाने के बाद चार बच्चे हुए बेहोश, एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
खाना खाने के बाद चार बच्चे हुए बेहोश, एक की मौत


सुलतानपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शिवगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव के एक ही परिवार के चार बच्चे खाना खाने के बाद बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत खराब होते देख राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी।

मंगलवार को दोपहर बाद स्कूल से घर लौटे बच्चों ने घर पर खाना खाया था । उसके बाद से ही बच्चों की तबियत खराब होने लगी। एक ही परिवार के चार बच्चों के बेहोश होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक मासूम की मौत हो गयी। अन्य बीमार सभी बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जूटे रहे। सीएमओ डॉक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि एक बच्चे की मौत कारण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य टीम लगाई गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story