राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चार बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चार बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित


प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के पूर्व राज्य स्तरीय आयोजन में शनिवार को कनिष्ठ वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय जगापुर कौधियारा के आदित्य यादव, टैगोर पब्लिक स्कूल की उदिशा पांडेय, वरिष्ठ वर्ग में गोपाल इंटर कॉलेज कोरांव के धर्मेंद्र कुमार पांडेय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल की तमन्या सिंह का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

क्रास्थवेट गर्ल्स इण्टर कॉलेज में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जिला स्तर पर चयनित अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के विद्यालयों के साठ बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न स्थानीय समस्याओं पर अपने लघु शोध पत्र पढ़े। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने पौधों में बीमारियों को रोकने के लिए कीट रसायन की जगह लेमन ग्रास का उपयोग, गायों में फैल रहे लम्पी रोग, गायों में प्रसव के उपरांत दूध की घटती मात्रा बढ़ाने के उपाय एवं केले के छिलके का उपयोग करके पौधों के पोषण को बढ़ाने के प्रयोग पर अपने शोध पत्र पढ़े।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन सिंह ने बाल वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान सतत् सीखने की प्रक्रिया है। जिसे करके ही सीखा जा सकता है। क्योंकि बाल वैज्ञानिक स्थानीय समस्याओं पर अपने लघु शोध करते हैं। इसलिए विज्ञान के ज्ञान को बढ़ाने का उनको प्रत्यक्ष मौका मिलता है। जो उनके वैज्ञानिक बनने की प्रथम सीढ़ी है।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान के कांग्रेस के सह जिला समन्वयक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद से चयनित चारों बाल वैज्ञानिक एक से तीन दिसम्बर को मिर्जापुर में होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन में अपना शोध पत्र पढ़ेंगे।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रीति कौशल, अतिथियों का स्वागत सह राज्य समन्वयक डॉ. मोहम्मद मसूद, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता यादव ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रो. संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ आयशा मरियम, डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ एस थॉमस, डॉ दीपंजालि पांडेय, डॉ नीलेश राय, डॉ पूनम शुक्ला, डॉ हिमानी चौरसिया एवं डॉ अजय यादव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story