एसजीपीजीआई में मरीजों के लिए खोले गये चार अतिरिक्त दवा काउंटर
लखनऊ,02 जुलाई (हि.स.)। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की नवीन ओपीडी के द्वितीय तल पर ओपीडी एचआरएफ के चार अतिरिक्त काउंटर को क्रियाशील किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमन ने फीता काटकर काउंटर का उद्घाटन किया। इन काउंटर पर रोगी परिजन ओपीडी में डाक्टर द्वारा लिखी गयी दवाइयों के पर्चे निकलवा सकते हैं और पैसे जमा कर सकते हैं। इससे ओ पी डी एचआरएफ में रोगियों को सुगमता एवं शीघ्रता से दवाइयां दी जा सकेगी।
इस अतिरिक्त काउंटर के खुलने से व्यस्ततम समय में दवाईया लेने में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा और भीड़ को भी प्रंबधित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वी के पालीवाल, चेयरमैन, एच आर एफ, प्रोफेसर आदित्य कपूर और सीनियर स्टोर परचेज ऑफिसर अभय मेहरोत्रा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।