35 विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, 13 का लोकार्पण
गोरखपुर, 02 मार्च (हि.स.)। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह के 1006 करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह कर दौरान मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर को 1006 करोड़ रुपये की जिन 48 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उनमें लगभग 954 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 52 करोड़ रुपये से अधिक की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं में बहुतायत बाढ़ बचाव, फ्लाई ओवर, सड़क एवं नाली निर्माण, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण, एमईएस ऑफिस की शिफ्टिंग, पर्यटन विकास के कार्य सम्मिलित हैं।
इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
- एचएन सिंह चौराहे से हड़हवा फाटक होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक मार्ग का (4.230 किमी) टू/फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य - लागत 245.44 करोड़ रुपये।
- हड़हवा फाटक समपार संख्या 2 स्पेशल, पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण - लागत 201 करोड़ 24 लाख रुपये।
- बरगदवा-कौआबाग जेल बाईपास फोरलेन मार्ग के पादरी बाजार चौराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण -लागत 98 करोड़ 34 लाख रुपये।
- वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर पैवेलियन (फेज-2) का निर्माण -लागत 22 करोड़ 22 लाख रुपये।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।