स्वच्छ गोमती अभियान का मनाया गया स्थापना दिवस
जौनपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। नगर के गोपी घाट पर स्वच्छ गोमती अभियान व दैनिक गोमती आरती कार्यक्रम का स्थापना दिवस शनिवार की देर रात हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें माँ गोमती के तट गोपी घाट पर वृक्षारोपण, गोपी घाट स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक मयंक व उनकी टीम द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन की प्रस्तुति एवं घाट पर माँ गोमती की दैनिक आरती की गयी।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशू, पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, प्रो आर एन त्रिपाठी मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।