36वीं वाहिनी पीएसी का मना संस्थापना दिवस, शस्त्र पूजा के बाद हवन पूजन

36वीं वाहिनी पीएसी का मना संस्थापना दिवस, शस्त्र पूजा के बाद हवन पूजन
WhatsApp Channel Join Now
36वीं वाहिनी पीएसी का मना संस्थापना दिवस, शस्त्र पूजा के बाद हवन पूजन


वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। रामनगर स्थित 36वीं वाहिनी पीएसी का 52वां संस्थापना दिवस शुक्रवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। स्थापना दिवस पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार ने वाहिनी के शस्त्रागार पर वैदिक मंत्रोच्चाचार के बीच मातहत अफसरों और जवानों के साथ शस्त्रों की पूजा के बाद हवन किया।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा ड्यूटी लग जाने के कारण इस बार वाहिनी संस्थापना दिवस पर लगने वाले मेले का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया। सेनानायक के वाहिनी आगमन पर मेले के कार्यक्रम को पूरे भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा। सहायक सेनानायक ने पीएसी परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देने के बाद प्रसाद वितरण कराया। शस्त्र पूजन में शिविरपाल कैलाशनाथ यादव, सूबेदार मेजर भगवान सिंह यादव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story