अलीगढ़ कोर्ट में हाजिर होंगे यूपीसीए के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह!

अलीगढ़ कोर्ट में हाजिर होंगे यूपीसीए के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह!
WhatsApp Channel Join Now
अलीगढ़ कोर्ट में हाजिर होंगे यूपीसीए के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह!


कानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की अलीगढ़ जिला इकाई के खिलाफ फर्जी तरीके से क्रिकेट एसोसिएशन को संचालित करने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने संघ के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह को पेश होने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। संघ के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह को छह फरवरी को अलीगढ़ के अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में पेश होना है।

कोर्ट ने अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर फर्जी तरीके से संघ को संचालित करने के चलते उनपर कार्यवाही मानी जा रही है। वादी प्रदीप सिंह की अलीगढ़ की कोर्ट में दाखिल याचिका में अलीगढ़ की क्रिकेट एसोसिएशन को अपने नाम से 1996 से पंजीकृत दिखाया है, जिसकी वैधता पंजीकरण के अनुसार 10 अक्टूबर 2026 तक है।

उन्होंने कोर्ट में दाखिल याचिका में दर्शाया है कि यूपीसीए के कई पदाधिकारियों की शह पर विपक्षीगण विवेक बंसल, अब्दुल लतीफ, अब्दुल बहाव व मुताहिर जैदी आदि लोगों ने फर्जी तरीके से संघ को टेकओवर कर लिया। यही नहीं सभी ने बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी प्रपत्रों के आधार पर यूपीसीए विंग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के नाम आईडीबीआई बैंक में खाता खोल दिया जिसकी सं0- 70414000053075 ये है।

इस बाबत प्रार्थी ने उक्त बैंक मैनेजर को विधिवत नोटिस दिया जिसके बावजूद बैंक अधिकारी की मिलीभगत से विपक्षीगण के साथ लगातार उस खाते में पैसों की जमा और निकासी आसानी से कर रहे हैं। प्रार्थी की उक्त पंजीकृत संस्था के नाम से फर्जी लेटर पैड छपवाकर लोगों से दस-दस हजार रुपये चन्दा भी मांग रहे हैं। इंटरनेट पर भी विपक्षीगण ने edca.co.in नाम से एक साइट बनाकर अपने को प्रार्थी की पंजीकृत संस्था पर फर्जी पदाधिकार दर्शाया हुआ है। इस पूरे फ्रॉड का मास्टर माइन्ड विपक्षी विवेक बंसल और फसाहत अली हैं।

यूपीसीए से सम्बद्धता की आड़ में अलीगढ़, एटा, कासगंज, बुलन्दशहर आदि जनपदों के क्रिकेटरों से उक्त आरोपित लगातार दो सौ रुपये प्रति फार्म के हिसाब से बेचकर जनपद के क्रिकेट प्रेमी लोगों से चन्दा आदि लेकर हर वर्ष लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे हैं।

वादी प्रदीप सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को प्रार्थनापत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया था जिसपर जांच के बाद अलीगढ़ पुलिस ने अपनी रिपोर्ट एमपी एमएलए कोर्ट में पेश कर दी थी। एमपी एमएलए के न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संघ के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह को न्यायालय में पेश होने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस मामले में बात करने के लिए संघ के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने मना कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story