वाराणसी में आरएसएस के विश्वकर्मा नगर के पूर्व संघचालक का निधन, पंच तत्व विलीन
वाराणसी, 31 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक ज्वाला प्रसाद तिवारी (85) का बुधवार को निधन हो गया। वरिष्ठ प्रचारक ने निज आवास बृज एनक्लेव कॉलोनी में सुबह 06 बजे अन्तिम सांस ली। उनका अन्तिम संस्कार हरिश्चंद्रघाट पर किया गया। उनके बड़े पुत्र मदन मोहन तिवारी ने उन्हें मुखाग्नि दी। घाट पर आरएसएस काशी प्रांत के व्यवस्था प्रमुख गौरीशंकर, काशी दक्षिण भाग के संघचालक अरुण सहित पुराने स्वयंसेवकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
विश्वकर्मा नगर के पूर्व संघचालक, बरेका (तत्कालीन डीरेका) से वरिष्ठ लेखाधिकारी के पद से सेवानिवृत ज्वाला प्रसाद तिवारी विश्व संवाद केंद्र काशी से प्रकाशित चेतना प्रवाह पत्रिका के पूर्व कोषाध्यक्ष, संस्कार भारती, मजदूर संघ आदि से भी जुड़े रहे।
वरिष्ठ प्रचारक पं. ज्वाला प्रसाद तिवारी अपने पीछे तीन पुत्रों एवं दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनकी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उनके छोटे पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी दक्षिण भाग के संपर्क प्रमुख एवं मजदूर संघ, बरेका में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।