राबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल का निधन

WhatsApp Channel Join Now
राबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल का निधन


सोनभद्र, 03नवम्बर (हि.स.)। राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल की शुक्रवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार वह लम्बे समय से किडनी व अन्य रोगों से पीड़ित थे और उनका इलाज पीजीआई से चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। एक हफ्ते पहले उन्हें पीलिया व बुखार होने की वजह से लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। श्री जैसल वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए थे।

भूतपूर्व विधायक के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में व बसपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। श्री जैसल मूल रूप से हरहुआ, वाराणसी के रहने वाले थे और 1982 में राजकीय सीमेंट फैक्ट्री चुर्क में बतौर क्लर्क नियुक्त हुए थे। यहीं पर उन्होंने बसपा से जुड़कर राजनीति शुरू की।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष/सियाराम/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story