कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
वाराणसी, 19 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयन्ती पर रविवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। चांदपुर स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में जुटे नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर चलने का शपथ लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश के प्रति किए गए अभूतपूर्व कार्यों की वजह से याद किया जाता रहा है। जयंती मनाने वालों में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, फसाहत हुसैन बाबू, वीरेंद्र कपूर, बबलू कुमार बिंद, गोपाल पटेल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।