सादगी और इमानदारी की मिशाल थे पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नंदा
- भारत सेवक समाज ने मनाई भारत रत्न स्व. गुलजारीलाल नंदा की 127वीं जयंती
मीरजापुर, 06 जुलाई (हि.स.)। भारत सेवक समाज के संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. गुलजारीलाल नंदा की 127वीं जयंती शनिवार को मड़िहान के धनावल में मनाई गई। राष्ट्रीय सचिव संगठन नरेन्द्र गुप्त ने संस्था के गौरवशाली इतिहास की चर्चा की। दो बार देश के प्रधानमंत्री और लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे गुजारीलाल नंदा की सादगी और इमानदारी की चर्चा करते हुए बताया कि वे देश के ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनके आखिरी दिनों में उनके पास ना तो अपना घर था और न ही इतने पैसे थे कि वो जिस मकान में रह रहे थे उसका किराया चुका सकें।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाला भत्ता लेने से इनकार कर दिया था। उनके मित्रों ने किसी तरह से इस भत्ते को स्वीकार करने के लिए उन्हें मना लिया 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और एचडी देवगौड़ा के प्रयासाें से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सचिव सलाहकार प्रवक्ता आशुतोष दूबे ने कहा कि संस्था के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जरूरतमंद लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। इस दौरान प्रतोष दूबे, अरुण शंकर, टीएन तिवारी, गणेशदत्त, गोविंद, संतोष दूबे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।