पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर याद किया

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर याद किया


-विशाल व्यक्तित्व, कविताओं के जरिए दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी,16 अगस्त (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की छठींं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के विशाल व्यक्तित्व और कृतित्व को उनके कविताओं के जरिए याद कर गोष्ठी और सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने नई सड़क स्थित गीता मंदिर के गेट पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान अनूप जायसवाल ने अटल जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। अनूप जायसवाल ने कहा कि अटल जी की रचनाएं 'मैं जी भर जिया मैं मन से मरूं लौट कर मैं आऊंगा, हिन्दू तन मन लोगों की स्मृतियों में उन्हें जींवत बनाती है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती ऐसे नेताओं में होती है, जिनका सम्मान विरोधी भी उनके जीवन काल और निधन के बाद भी करते है। पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। कार्यक्रम में ओमप्रकाश यादव बाबू, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, शंकर जायसवाल, अखिल वर्मा, निर्मल मिश्रा, धर्मचंद, प्रकाश, बनारसी, अजीत जायसवाल आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story